//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना छांयसा में भगतसिंह वासी जल्हाका, पलवल ने अपनी दी शिकायत में बताया कि उसका भाई राजीव 13 जुलाई को काम के लिए जाने की बोल कर घर से निकला था। बाद में पता चला कि वह अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार चला गया। 29 जुलाई को उन्हें खबर मिलती है कि उसके भाई राजीव कि लाश छांयसा से हीरापुर रोड नजदीक KGP रोड सड़क के पास खेत में मिली है, जिसकी गर्दन पर निशान थे। जिस शिकायत पर थाना छांयसा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा
DLF की टीम ने कार्रवाई करते हुए बल्लू (57) व विनोद कुमार (50) वासी गांव छांयसा जिला फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
DLF की टीम ने कार्रवाई करते हुए बल्लू (57) व विनोद कुमार (50) वासी गांव छांयसा जिला फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि मृतक राजीव की आरोपी बल्लू के बेटे के साथ दोस्ती थी। दोनों शराब पीते और आवारा घुमते रहते थे, जिस सम्बन्ध में बल्लू ने मृतक राजीव को काफी बार समझाया था कि उसके बेटे का साथ छोड दे क्योंकि शराब की वजह से उसके बेटे की पत्नी घर छोड के चली गई थी फिर भी वह नहीं माना तो उसको मारने की योजना बनाई और 28 जुलाई की रात को बल्लू ने राजीव को अपने खेतों पर ले जाकर शराब पिलाई और जब राजीव को नशा हो गया तो गला दबा के उसकी हत्या कर दी और अपने भाई विनोद के साथ मिलकर लाश को खेत में बने कमरे के साथ छुपा दिया।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :