HEADLINES


More

मोहना रोड पर बन रही एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य में लापरवाही, बाइक समेत गड्ढे में गिरा युवक

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 19 July 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

मोहना रोड पर बन रही एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य में लापरवाही सामने आई है। शुक्रवार दोपहर को एक युवक बाइक समेत नि


र्माण स्थल पर खोदे गए गहरे गड्ढे में गिर गया। यह गड्ढा पिलर निर्माण के लिए खोदा गया था। आसपास के लोगों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया।

सौभाग्य से गड्ढे में बरसात का पानी अधिक नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। युवक को स्थानीय लोगों ने तुरंत शोर मचाकर जैसे-तैसे बाहर निकाला। हादसे के बाद वहां से गुजर रही एक क्रेन की मदद से युवक की बुलेट बाइक को भी बाहर निकाला गया।

यह पूरी घटना मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जिसका वीडियो अब सामने आ गया है और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

की गई है, लेकिन ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। कहीं भी बैरिकेडिंग नहीं लगाई गई है और न ही चेतावनी संकेत लगाए गए हैं, जिससे राहगीरों की जान जोखिम में पड़ रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है, लेकिन निर्माण कार्य देख रहे पीडब्ल्यूडी विभाग और प्रशासन इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे।


वहीं इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बल्लभगढ़ के एसडीएम मयंक भारद्वाज ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि जहां भी खुदाई का कार्य चल रहा है वहां तत्काल प्रभाव से बैरिकेडिंग और सुरक्षा इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

No comments :

Leave a Reply