हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवार 500 का गैस सिलेंडर के लिए आवेदन करने से कतरा रहे हैं। यही वजह है कि करीब एक साल बाद भी 46 लाख में से सिर्फ साढ़े 17 लाख BPL परिवारों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
रजिस्ट्रेशन की कम गिनती ने सरकार को भी चौंका दिया है। सरकार को शक है कि सरकारी स्कीमों के चक्कर में खुद को BPL बताने वाले जानबूझकर आवेदन नहीं कर रहे।
इसकी वजह ये है कि सस्ता सिलेंडर देने से पहले खाद्य आपूर्ति विभाग ने भी अपने स्तर पर इनकी वेरिफिकेशन शुरू कर दी है। ऐसे में फर्जी BPL परिवारों को जांच में फंसने का डर है।
इसकी जानकारी मिलने के बाद राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने आवेदन करने वालों की भी जांच बिठा दी है।
भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में बीपीएल कार्ड के लिए आय की सीमा 1.20 लाख रुपए से बढ़ाकर 1.80 लाख कर दी गई थी। जिससे बीपीएल कार्डधारकों की संख्या बढ़ गई। लाखों की संख्या में लोगों ने अपना आय संबंधी गलत ब्योरा भरा। इसके बाद सरकार ने अब इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले 4 महीने में ही फर्जी मिलने पर 6.36 लाख बीपीएल राशन कार्ड काट दिए गए हैं। इसके बाद फर्जी बीपीएल कार्डधारकों में डर बना हुआ है।
No comments :