//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 4 जुलाई - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के तहत संचालित समुदाय कौशल विकास कॉलेज (सीसीएसडी) द्वारा 2025-26 सत्र के लिए ‘ग्राम पंचायत छात्रवृत्ति योजना’ की शुरुआत की गई है। यह योजना ग्रामीण युवाओं को कौशल-आधारित शिक्षा के बराबर अवसर देकर सशक्त करने के लक्ष्य से शुरू की गई है।
इस छात्र-केंद्रित योजना के तहत, कालेज द्वारा चलाये जा रहे बी.वोक, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले युवाओं कोप्रत्येक कोर्स के लिए अधिकतम पांच छात्र तक शत प्रतिशत ट्यूशन फीस माफी दी जाएगी, जिसके लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच की सिफारिश आवश्यक होगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे और उनकी रोजगार योग्यता बढ़ेगी। कम्युनिटी कालेज के प्रिंसिपल प्रो. संजीव गोयल ने बताया कि यह योजना समावेशी शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ग्रामीण युवाओं को उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करेगी। यह योजना मुख्यतः आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए है, जिसमें पात्र छात्रों के पास वैध ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र एवं परिवार पहचान पत्र होना चाहिए और उसकी वार्षिक आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। इच्छुक युवा दस्तावेजों और सरपंच की सिफारिश के साथ विश्वविद्यालय के कम्युनिटी कालेज में अपना आवेदन जमा करवा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9729158922 पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments :