//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-29, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमें आऱोप लगाया कि 26 जून को उसके पास व्हाट्सएप पर कॉल आया और खुद को क्राइम ब्रॉन्च मुम्बई का अधिकारी बताया। जिसने कहा कि शिकायतकर्ता का नाम मनी लॉंड्रिंग केस में आया है तथा खातों की जांच के लिए स्टेटमेंट मांगी। इसके बाद 28 जून को उसके पास फिर कॉल आया और बताया गया कि खाता से अवैध पैसे का लेन देन हुआ है। ठगों ने मामले को रफा दफा करने के लिए ठगों ने शिकायतकर्ता से 1,30,00,000/-रू की मांग की, जिसपर शिकायतकर्ता ने गि
रफ्तारी के डर से ठगों के बताया खाता में पैसे भेज दिये। इसके बाद भी शिकायतकर्ता को लगातार गिरफ्तारी का डर दिया गया और इस प्रकार उससे कुल 2,23,00,000/- रूपये ऐंठ लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल ने कार्रवाई करते हुए विजय कुमार अमरूत लाल ठक्कर (38) वासी सरगम सोसाईटी, शिवनगर रोड, दीसा, गुजरात राणपुर रोड, वीं.के.गलैक्सी सोसाईटी, दीसा, जिला बनासकांडा, गुजरात को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाता है, उसने चमन लाल का खाता आगे ठगों को दिया था। इस खाता में ठगी के 39 लाख रूपये आये थे। चमन लाल सहित आठ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी को पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :