HEADLINES


More

श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : राजकुमार कटारिया

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 24 July 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम व ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान को लेकर संयुक्त संगठनात्मक बैठक में सहभागिता की। बैठक में मुख्य रूप से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के प्रदेश सह-संयोजक राजकुमार कटारिया, ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रदेश सह-संयोजक नरेंद्र भारती, फरीदाबाद जिलाध्यक्ष पंकज रामपाल, फ


रीदाबाद महानगर जिलाध्यक्ष सोहन पाल सिंह, जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स, जिला महामंत्री अनुराग गर्ग, कविंद्र फागना, शोभित अरोड़ा, प्रवीण गर्ग, अनीता शर्मा, अरुनिमा, सुरेंद्र जागड़ा, राजकुमार शर्मा सहित जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष,मंडल महामंत्री, पार्षदगण एवं दोनों अभियानों के संयोजकगण उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए राजकुमार कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की जो नींव रखी है, उसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है, भारत आज विश्वभर में सर्व शक्तिशाली देशों की सूची में शुमार होकर निरंतर उच्च मुकाम हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान का उद्देश्य एक ऐसे भारत का निर्माण करना है, जिसमें चहुंओर विकास और सुख समृद्धि कायम हो। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि हर जरूरतमंद को सरकार की नीतियों का लाभ मिल सके और वह विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके। बैठक में मन की बात कार्यक्रम के प्रदेश सह संयोजक नरेंद्र भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरु की गई मन की बात कार्यक्रम एक विचारधारा बन गया है, जिससे सुनने के लिए हर वर्ग उत्सुक रहता है और इसे गंभीरतापूर्वक सुनता है, ऐसा पहली बार हुआ है कि इस कार्यक्रम का लोगों को इंतजार रहता है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोग उत्साहपूर्वक इसे सुनते है और इसका अनुसरण करते है। 

No comments :

Leave a Reply