//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- थाना साइबर अपराध NIT में वासी NIT फरीदाबाद ने शिकायत में आरोप लगाया की उसको एक अनजान व्हाटसएप नम्बर से कॉल प्राप्त हुआ। जिसमें ठग ने स्टॉक मार्किट में पैसा निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया और फिर उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोडा। जिसके बाद आरोपी ने लालच में आकर 36,87,000/-रु निवेश कर दिए।
जिसके संबंध में थाना साइबर NIT में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार्रवाई करते हुए साइबर थाना NIT की टीम ने भानू प्रताप (44) वासी गुम्मत तेज नगर आगरा उ.प्र. हाल D- ब्लॉक शास्त्री नगर आगरा उ.प्र. व धर्मवीर (35) वासी कमला नगर आगरा उ.प्र. को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि भानू प्रताप ने धर्मवीर को ठगों से मिलवाया था और उसका खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। धर्मवीर के खाता में ठगी के 1,75,000/-रू आये थे। आरोपी धर्मवीर प्रॉपर्टी का काम करता है और भानू प्रताप की चाय की दुकान है।
No comments :