फरीदाबाद जिले में मानसून की पहली बारिश लोगों के लिए राहत की बजाय मुसीबत बनकर आई। बारिश के कुछ ही घंटों बाद नेशनल हाईवे सहित शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। जिससे वाहन ड्राइवरों और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्विस रोड से लेकर कॉलोनियों की गलियां तक पानी से लबालब हो गई।
वाईएमसीए चौक के पास की सर्विस रोड, बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन, बस अड्डा, सेक्टर-21बी, सेक्टर-22 और सेक्टर-52 समेत जवाहर कॉलोनी की मार्केट में पानी भर गया। मार्केट में घुटनों तक पानी जमा होने से कारोबार पर असर पड़ा और व्यापारी मजबूरन रात 8 बजे ही दुकानें बंद करने लगे।
नगर निगम और एनएचएआई ने मिलकर जलनिकासी के लिए प्रयास किए। सीकरी से लेकर बदरपुर बॉर्डर तक 22 टैंकर तैनात किए गए, ताकि हाईवे पर जलभराव से यातायात बाधित न हो। इसके अलावा कॉलोनियों में सेक्शन टैंकरों की मदद ली गई। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देश पर कार्यकारी अभियंता, एसडीओ और जेई रातभर फील्ड में रहे .

No comments :