HEADLINES


More

फरीदाबाद में लगी शराब ठेके की सबसे अधिक बोली, 9 साल का टूटा रिकॉर्ड

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 10 July 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद के बदरपुर बॉर्डर स्थित शराब ठेके की नीलामी 52 करोड़ 67 लाख 99 हजार 999 रुपये में हुई है। विभाग के अनुसार, 7 जुलाई को हुई नीलामी में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और कुल 10 ठेकों की नीलामी संपन्न हुई। जिले में अब केवल 19 जोनों की नीलामी बची है, जिनका रिजर्व प्राइस 241.46 करोड़ रुपये है। 7 जुलाई के नीलामी राउंड में रिजर्व प्राइस 194.80 करोड़ रखा गया था, जबकि इसमें 197.02 करोड़ रुपये का राजस्व


प्राप्त हुआ। अधिकारियों ने बताया कि नीलामी के परिणाम सार्वजनिक कर दिए गए हैं। इससे पहले जून में सेक्टर-17 स्थित एमवीएन पुलिस नाके के पास बनी शराब की दुकान का ठेका 25 करोड़ 21 लाख 80 हजार रुपये में छूटा था, जो पिछले साल की तुलना में 12.18% अधिक है।

फरीदाबाद में अंग्रेजी शराब के ठेकों से अब तक विभाग को लगभग 1100 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है। इन ठेकों की वैधता 21 महीने तक है। अब तक 115 जोन में से 96 ठेकों की नीलामी हो चुकी है। पहले राउंड में 64 जोन बिक गए थे, लेकिन बाद में ठेकेदारों की रुचि कम हो गई। इसके बाद आबकारी विभाग ने शराब कारोबारियों के साथ बैठक कर उन्हें नीलामी में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विभाग को कटौती करते हुए 1-2% तक रेट कम करना पड़ा, जिसके बाद फिर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। अब तक कुल 5 राउंड में नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 7 जुलाई को एक नई फर्म ने 4 जोन एक साथ लिए हैं।

No comments :

Leave a Reply