HEADLINES


More

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व : डॉ राजेश भाटिया

Posted by : pramod goyal on : Monday, 7 July 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। आगामी 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व को लेकर सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में प्रधान डॉ राजेश भाटिया की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए मंदिर कमेटी के सदस्यों


ने विचार विमर्श किया और प्रधान डॉ भाटिया ने कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों को जन्माष्टमी पर्व को भव्य रूप देने हेतु कार्यभार सौंपा। इस मौके पर प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने कहा कि, 15 जुलाई को मंगलवार शाम आठ बजे बास काटकर जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों का मुर्हूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, जन्माष्टमी पर्व हिन्दू समाज का प्रमुख त्यौहार होता है, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, इसलिए इस खास दिन को मंदिरों द्वारा भव्य तरीके से मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि मंदिर द्वारा संचालित डा. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कायकर्म व् मनमोहक झांकियां प्रस्तुत जाएगी और मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाएगा और विशेष पूजा अर्चना भी होगी। डॉ राजेश भाटिया ने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियां ना हो, इसके लिए मंदिर कमेटी द्वारा उचित प्रबंध किए जाएंगे। बैठक में मंदिर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी इस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए अपनी-अपनी राय रखी। इस मौके पर सोमनाथ ग्रोवर, सचिन भाटिया, अनिल चावला, रिंकल भाटिया, प्रेम बब्बर, गगन अरोड़ा,अमित नरूला, भरत कपूर, अजय शर्मा, आशीष अरोड़ा, जतिन गाँधी, अनिल अरोड़ा, नीरज गाँधी, अरविन्द शर्मा, रविंदर गुलाटी, शिवम् तनेजा, सुमित भाटिया, पुनीत भाटिया, संजय कुमार, प्रेम शर्मा व् अन्य सदस्य शामिल रहे|

No comments :

Leave a Reply