//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- 3 जुलाई को साइबर थाना सैंट्रल में एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें आरोप लगाया कि किसी व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर डीसी फरीदाबाद का फोटो लगाकर उनके नाम से 50 हजार रूपये की मांग की है। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए लमणुन्नेम लुफो वासी सैकुल, कांगपोकपी, मणिपुर हाल मुनिरका गाँव दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि महिला आरोपी लमणुन्नेम लुफो ने एंथोनी से जमतीन खुप हॉकिप का खाता लेकर आगे ठगो को उपलब्ध करवाया था। एंथोनी व जमतीन खुप हॉकिप को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों मणिपुर के रहने वाले है तथा वर्तमान में मुनिरका दिल्ली में रह रहे थे।
No comments :