HEADLINES


More

मन की बात’ कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरणा देता है: पंकज रामपाल

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 27 July 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद 27 जुलाई। भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम न केवल जन-जन से संवाद का माध्यम हैबल्कि यह उनके संवेदनशील और राष्ट्र समर्पित नेतृत्व की सजीव अभिव्यक्ति भी है। यह कार्यक्रम हमें राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरणा देता है और समाज के हर वर्ग को जोड़ने का कार्य करता है।" फरीदाबाद विधानसभा 89 क्षेत्र के बूथ संख्या 178 पर स्थित भाजपा जिला कार्यालय "अटल कमल" में भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने देवतुल्य पदाधिकारियों और समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री


नरेंद्र मोदी जी के मासिक रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" के मध्यम से मोदी जी के प्रेरणादायक विचारों का सामूहिक श्रवण किया। इस अवसर पर फरीदाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्तापूर्व जिला महामंत्री मूलचंद मित्तलजिला महामंत्री शोभित अरोड़ा, मन की बात जिला संयोजक अरुणिमा, जिला सचिव मनीष छोंकरसुनील कुमारडॉ अनुराधा डीगवालकार्यालय सचिव राज मदानगौरव चौहानसंदीप बंसल,नीरज मित्तलकृष्ण आर्य,राजू सोलंकी,अनिल मलिक,दिगपाल लोधीशिवम रतनतनुज कोठारी आदि भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

श्री रामपाल ने बताया कि फरीदाबाद जिले के सभी 877 बूथों पर भाजपा के जनप्रतिनिधि —केंद्रीय मंत्री एवं सांसद चौ. कृष्णपाल गुर्जरमंत्री गण एवं विधायक गणपार्षदोंसरपंचों और संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथों पर एकत्र होकर कार्यक्रम को सुना और प्रधानमंत्री जी के विचारों से प्रेरणा प्राप्त की।

 

श्री रामपाल ने बताया कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124 वें एपिसोड में मोदी जी ने अनेक महत्वपूर्ण विषयों ‘वोकल फॉर लोकल’ज्ञान भारत मिशननेशनल हैंडलूम डे (7 अगस्त)विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (14 अगस्त)स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त)भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ (8 अगस्त)लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक पुण्यतिथि (1 अगस्त)युवा वैज्ञानिक शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशनराजस्थान के जल संरक्षणमहिला सशक्तिकरण और जन सहभागिता आधारित प्रयासों आदि पर प्रकाश डाला। 

 

-जनभावनाओं का प्रतिबिंब बन चुका है, ‘मन की बात’ कार्यक्रम : नरेंद्र गुप्ता

 

फरीदाबाद के पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बातकार्यक्रम से देशवासियों का आत्म बल मजबूत होता है। यह कार्यक्रम जनभावनाओं का प्रतिबिंब बन चुका है। मोदी जी देश के कोने कोने से प्रेरणादायक संघर्ष की गाथाओं को जनता के सामने लाकर देश की जनता को आत्मनिर्भर और विकसित भारत की ओर प्रेरित करते हैं ।

No comments :

Leave a Reply