HEADLINES


More

फर्स्टक्राई इंटेलिटॉट्स, सेक्टर 83 में तीज महोत्सव का रंगारंग आयोजन, माताएं और नन्हें सितारे छाए रहे

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 27 July 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। सेक्टर 83 स्थित FirstCry Intellitots Preschool में शनिवार, 27 जुलाई को पारंपरिक उल्लास और आधुनिक उत्साह का संगम देखने को मिला जब यहां तीज उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के साथ उनकी माताओं ने भी पूरी भागीदारी निभाई, जिससे कार्यक्रम में पारिवारिक warmth और संस्कृति की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक संगीत के साथ हुई, जिसके बाद एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियाँ देखने को मिलीं। “रैंप वॉक” में


माँ और बच्चे पारंपरिक परिधानों में जब मंच पर उतरे तो पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा। इसके बाद नृत्य प्रस्तुतियाँ हुईं जिनमें माताओं और बच्चों ने एकल और समूह नृत्य से समां बांध दिया।

खास आकर्षण रहा म्यूजिकल चेयर गेम, जिसमें माताएं और बच्चे मिलकर खूब मस्ती करते नज़र आए। वहीं मेहंदी स्टॉल ने सभी को तीज के पारंपरिक रंगों से सराबोर कर दिया। बच्चों को विद्यालय में ही व्यस्त और सुरक्षित वातावरण में रखा गया, जिससे माताएं भी बेफिक्र होकर उत्सव का आनंद ले सकीं।
विद्यालय की ओर से कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की एंट्री फीस नहीं रखी गई थी, जिससे बड़ी संख्या में परिवारों ने भाग लिया। हर आयु वर्ग के लोग इस पारिवारिक आयोजन में शामिल हुए और सभी के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। फर्स्टक्राई इंटेलिटॉट्स के निदेशक मंडल ने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बच्चों को भारतीय परंपराओं से जोड़ना और परिवारों को एक साथ समय बिताने का मौका देना है। कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण और सामूहिक फोटो के साथ हुआ।

No comments :

Leave a Reply