//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 28 जुलाई - चौधरी छोटू राम सेवा समिति खेड़ी कला के प्रधान एवं स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य सत्यपाल नरवत ने बताया कि राजस्थान के झालावाड़ जैसा हादसा गांव खेड़ी कला के राजकीय कन्या प्राइमरी स्कूल में भी हो सकता है। इस स्कूल की बिल्डिंग करीब 65 साल पुरानी है इसके कमरे व बरामदे में छत से लेंटर टूट टूट कर गिर रहा है। कई बार हादसा होने से बचा है,स्कूल की मुख्य अध्यापिका व प्रधानाचार्य ने भी कई बार उच्च अधिकारियों को
पत्र लिखा है, 5-6 साल से लगातार लिख रहे हैं। पी डब्ल्यू डी विभाग को भी चिट्ठी लिखी है, सत्यपाल नरवत ने बताया कि ग्रामीणों ने भी केंद्रीय मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर जी को व तिगांव विधानसभा के विधायक एवं हरियाणा सरकार में मंत्री श्री राजेश नागर जी को भी कई बार लिखकर दिया है,एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी व पूर्व मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी को भी लिख कर दिया गया था। ग्रामीण व्यक्तिगत तौर पर PWD के SDO वह JE से भी मिले हैं तब दो कमरे कंडम घोषित किए गए जबकि पूरी बिल्डिंग ही कंडम है। बार-बार प्रयास करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती विभाग व प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। कोशिश करते हुए कई साल हो गए और कई साल और लग जाएंगे क्योंकि पहले सर्वे होगा,तब बिल्डिंग कंडम घोषित होगी फिर तोड़ने का टेंडर होगा फिर नई बिल्डिंग का एस्टीमेट बनेगा उसके बाद बजट आएगा फिर बनाने का टेंडर होगा। इसी तरह गांव खेड़ी कलां के लड़कों के प्राइमरी स्कूल की तीन कंडम घोषित कमरों को तोड़े हुए लगभग 5 साल हो गए हैं अभी उनको बनाने का नंबर ही नहीं आया । दो कमरों व बरामदे में बच्चों को बिठाकर पांच कक्षाएं लगती हैं गांव खेड़ी कलां के ग्रामीण व अध्यापक भी बार-बार विभाग से व सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि जल्दी से जल्दी दोनों प्राइमरी स्कूलों की नई बिल्डिंग बनाई जाए।
No comments :