HEADLINES


More

जाट उत्थान समिति का हुआ गठन

Posted by : pramod goyal on : Monday, 28 July 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, सेक्टर 37 स्थिति सीनियर सिटीजन कायार्लय पर समाज की एकजुटता, भाईचारा बढाने तथा एक दूसरे की मदद करने के उददेश्य से समिति के संरक्षक श्री डी0 आर0 चौधरी की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के संरक्षक श्री एस0 सी0 वर्मा ने समिति के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर बताया कि समिति के चैयरमेन रणवीर सिहं तथा अध्यक्ष श्री भोपाल सिहं को बनाया गया है। मास्टर लाखन सिहं को उपाध्यक्ष तथा श्री बी0 पी0 सिह दहिया


को समिति का महासचिव तो श्री अशोक सहरावत को संयुक्त सचिव, श्री ललित सोलंकी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मीडिया प्रभारी श्री सत्यपाल सिहं तथा कानूनी सलाहकार एन0 सी0 चौधरी व श्री उमेश राणा को सलाहकार के साथ साथ श्री हेमन्त वर्मा, श्री आमोद वीरभान, श्री सुमेर सिहं पुनिया, तथा श्री सुभाष बालयान को समीति का सदस्य नियुक्त किया गया है। सभा के संचालक मास्टर लाखन सिहं ने बताया कि जाट उत्थान समीति की नई कार्यकारिणी का पुर्नगठन, शपथ ग्रहण तथा अभिनन्दन कार्यक्रम का उददेश्य समाज के हर एक घर तक पहुचने का सही माध्यम है। समाज की एकजुटता तथा मेल-मिलाप से ही समाज का उत्थान सम्भव है। सभा में पहुचें वरिष्ठ वक्ताओं ने समीति के नये सदस्यों को शुभकमानए देते हुऐ उन्हे हर सम्भव सहयोग देने की वचनबद्धता को दोहराया। समिति के नव निवार्चित अध्यक्ष श्री भोपाल सिहं ने एकजुट होकर समाज के उत्थान के लिए समिति के सदस्यों से काम करने की अपील की तथा समीति के संरक्षक तथा पूर्व अध्यक्ष श्री डी0 आर0 चौधरी ने सभा में आये सभी लोगो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जाट मित्र मण्डल के अध्यक्ष श्री पी ०पी0 सिहं, दिल्ली प्रदेश जाट सभा के अध्यक्ष श्यामवीर सिहं फौजदार, बदरपुर जाट सभा के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिहं चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार चौधरी रामरतन नरवत व चौधरी बिजेन्द्र सिहं तथा जाट सभा फरीदाबाद के उपाध्यक्ष रमेश चौधरी ने भी शिरकत की। सभा में श्री महीपाल सिहं, भरत चौधरी, गिरिश चहल, कवि महेश चौधरी, चौधरी पुष्पेन्द्र सिहं, चौधरी जे0 पी0 आदि लोगो ने भाग लिया।


No comments :

Leave a Reply