HEADLINES


More

रोड रूल्स लाइफ टूल्स अभियान - जेआरसी ने पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 12 July 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, लीगल लिटरेसी क्लब और स्काउट्स गाइड्स ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में विशेष कार्यक्रम में रोड रूल्स लाइफ टूल्स अभियान के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की।जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार


मनचंदा ने कहा कि हमारे देश में यातायात के नियमों की अवहेलना, सड़क पर संयम से वाहन न चलाने तथा सड़कों के फ्रेंडली एवम उचित रखरखाव न होने के कारण प्रति वर्ष 155000 से भी अधिक व्यक्ति मृत्यु का ग्रास बन जाते हैं। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवा कर  कर ही वाहन चलाना चाहिए। क्योंकि सड़क दुर्घटना में जीवन गवाने वाले व्यक्तियों के परिवारों के लिए अपूर्णीय क्षति के अतिरिक्त समाज और देश के लिए भी कभी भी भरपाई ने होने वाली बहुत बड़ी हानि सिद्ध होती है। इसलिए हम सभी को सड़क पर चलते समय रोड रूल्स जैसे दाएं बाएं देख कर ही सड़क क्रॉस करना, सदैव बाएं चलना, फुटओवर ब्रिज का उपयोग करना, सीट बेल्ट पहनना, मोबाइल पर बातें न करना, बाइक पर ट्रिपल राइडिंग न करना आदि सभी की पालना सुनिश्चित करनी है। आज प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा और सभी स्टाफ सदस्यों एवम विद्यार्थियों ने शपथ भी ली कि हम सड़क पर वहां चलाने से पूर्व सभी सुरक्षा संबंधी तथ्यों का ध्यान रखूंगा। यातायात नियमों का स्वयं पालन करूंगा और परिवार के सदस्यों से पालन करवाऊंगा। दोपहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट पहनूंगा। कार चलाते समय सदैव सीटबेल्ट लगाऊंगा। कभी भी शराब अथवा नशे की अवस्था में गाड़ी नहीं चलाऊंगा। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल पर बातें नहीं करूंगा। मैं सदैव एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले निकलने के लिए पर्याप्त साइड दूंगा। सड़क दुर्घटना के घायलों और पीड़ितों की सहायता और प्राथमिक सहायता के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। पी जी टी शारीरिक शिक्षा दीपांजलि शर्मा ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों एवम स्टाफ सदस्यों ने यह आग्रह किया कि घर में सभी पारिवारिक सदस्यों से भी रोड रूल्स लाइफ टूल्स पर की गई की गई बातों को शेयर करे। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्यों ने पोस्टर एवं स्लोगन बना कर सभी को रोड रूल्स लाइफ टूल्स के लिए जागरूक किया तथा सदैव अपने मित्रों, संबंधियों और पारिवारिक जनों को भी रोड सेफ्टी के लिए सजग रहने की अपील की। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा, सोनिया जैन, सुशीला बेनीवाल, गीता, ममता, सरिता और दीपांजलि शर्मा ने पोस्टर और स्लोगन राइटिंग में क्रमश काजल और ओमवती प्रथम, निधि और पुतल को द्वितीय तथा शालू और खुशबू को तृतीय घोषित किया।

No comments :

Leave a Reply