HEADLINES


More

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अब जाट समाज देगा 3100 रुपए : मलिक

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 12 July 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद ,  : सैक्टर-16 स्थित किसान भवन में जाट समाज फरीदाबाद की हुई कार्यकारिणी की बैठक में समाजोत्थान हेतू कई अहम फैसले लिए गए तथा पुराने कार्यों की समीक्षा भी की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के प्रधान एवं पूर्व आईएएस जेपीएस सांगवान ने की। इस अवसर पर संस्था के महासचिव एवं पूर्व सीडब्ल्यूसी के चेयरमेन एच.एस. मलिक का 72वां जन्मदिन भी मनाया गया। सभी का


र्यकारिणी के सदस्यों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कहा कि आप इसी तरह समाज के कार्यों में कार्य करते रहे। एचएस मलिक ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष 10वीं कक्षा बोर्ड में अपने स्कूलों में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने पर दिए जाने वाली नकद राशि अब 2100 रुपए से बढ़ाकर 3100 रुपए कर दी जाएगी। बच्चों को 3100 रुपए के साथ-साथ संस्था का प्रशस्ति पत्र एवं स्मृत चिंह से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष बुजुर्गों का सम्मान अलग-अलग स्थानों पर किया जाता रहा है। अब वह सम्मान समारोह भव्य रुप से किसान भवन में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश के महापुरूषों, शहीदों की जयंतियों पर भी कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। इस पर सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि के द्वारा प्रस्ताव का अनुमोदन किया। इस अवसर पर रंजीत दहिया, हवा सिंह ढिल्लो, विंग कमांडर एचसी मान, टी.एस. दलाल, सूरजमल, फूल सिंह, जेड एस दहिया, जितेंद्र चौधरी, चौ. कमल सिंह, आर.एस. राणा, ए.के. मलिक, सुनीता मलिक, शिवराम तेवतिया, अजय नरवत, रामरतन नरवत, अजीत मलिक,गजेंद्र सिंह सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

No comments :

Leave a Reply