HEADLINES


More

अवैध गर्भपात करा रहे क्लिनिक का भंडाफोड़:नाबालिग का गर्भपात कराते पकड़ी महिला डॉक्टर

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 27 July 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 पलवल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से गर्भपात कराने वाले एक क्लिनिक का भंडाफोड़ किया है। राजीव नगर स्थित प्राची क्लिनिक पर छापेमारी के दौरान टीम ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की का गर्भपात कराते हुए महिला डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ा।

सीएमओ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डॉ. प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जब टीम क्लिनिक पहुंची तो वहां डॉक्टर रेनू नामक महिला मिली। क्लिनिक के अंदर एक कमरे में नाबालिग लड़की लेटी हुई थी और उसकी मां बैठी हुई थी।

लड़की की मां ने बताया कि उन्होंने यूपीटी किट से अपनी बेटी के गर्भवती होने की जांच की थी, जो पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वे किसी की सलाह पर गर्भपात कराने के लिए इस क्लिनिक पर आई थीं। महिला डॉक्टर ने उन्हें गर्भपात का खर्च 12 हजार रुपए बताया था।


जांच के दौरान पाया गया कि डॉक्टर ने नाबालिग को दो गोलियां खाने के लिए दी थीं, जो संभवतः गर्भपात कराने के लिए थीं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत लड़की को जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।​ क्लिनिक की तलाशी के दौरान गर्भपात कराने के औजार भी बरामद हुए। पूछताछ में महिला डॉक्टर ने स्वीकार किया कि उसने 24 जून को फरीदाबाद की एक महिला का भी गर्भपात किया था।

कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीएनडीटी के नोडल अधिकारी की शिकायत पर क्लिनिक संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने महिला डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और गर्भपात के औजारों को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।

No comments :

Leave a Reply