//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने इस सप्ताह 34 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार 34,25,000 रुपए बरामद किये हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 से 25 जुलाई तक फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 7 मुकदमों को सुलझाते हुए 34 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना सेंट्रल के 2, NIT के 2 व बल्लभगढ के 3 मामले शामिल है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने कार्रवाई करते हुए 34,25,000/-₹ बरामद किये हैं तथा 263 शिकायतों का निस्तारण कर ₹2,37,439/- रिफंड कराये हैं, साथ ही ₹ 4,04,083 रुपए खातों में फ्रिज कराये गये हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश कुमार, चरण सिंह, भानु प्रताप, धर्मवीर, सारिक, गुलसार, शावेज, हरपाल सिंह, शहाबुद्दीन अंसारी, मनमीत सिंह, प्रताप सिंह, हर्षित शर्मा, साजिद खान, पंकज, हरजीत सिंह, सुभाष कुमावत, रमेश कुमार, अखलाक अहमद, गरणिया भारत भाई, गरणिया मोहित रावत भाई, आकाश परेवा, महावीर सेन, इकबाल कथायत, समीर, मनीष, अनिमेश, प्रवीण कुमार, संजय, वीरेंद्र कुमार, अरुण, अनिल नारा दिनेश व सोहिल का नाम शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा है कि ठगों द्वारा डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाया जाता है, ठग- सीबीआई, ईडी, क्राइम ब्रांच व अन्य जांच एजेंसी के फर्जी अधिकारी बन लोगों को गिरफ्तारी का भय दिखाकर पैसे की ठगी करते हैं जबकि डिजिटल अरेस्ट का किसी भी कानून में कोई प्रावधान नही है। जागरूक और सर्तक रहना ही साइबर धोखाधड़ी के विरुद्ध सबसे बड़ा हथियार है। साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत भेजें।
No comments :