HEADLINES


More

फरीदाबाद में डेंगू के पांच और मलेरिया के सात मामलों की पुष्टि

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 30 July 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग द्वार डेंगू के पांच और मलेरिया के सात मामलों की पुष्टि की गई है। CMO डा. जयंत आहूजा ने अस्पताल में बुखार के आने वाले मरीजों के रक्त जांच के लिए नमूने लेने के आदेश जारी किए है।

फरीदाबाद में लगातार हो रही बारिश के चलते डेंगू और मलेरिया के नए मामले सामने निकलकर आए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है। बारिश के पानी में लार्वा पनपने से और भी नए मामलों के आने की संभावना जताई जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अभी तक 500 से ज्यादा बुखार के मरीजों के रक्त के सैंपल लेकर जांच की गई है। जिनमें से डेंगू के पांच मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। वहीं, मलेरिया के सात मामले आए हैं। सभी मामले शहरी क्षेत्र में से निकलकर सामने आए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को आपने आस-पास पानी जमा ना होने की सलाह दी है।


फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डा. जयंत आहूजा ने बताया कि डेंगू और मलेरिया के मामले को लेकर बुखार के मरीजों के रक्त की जांच के आदेश दिए हैं। पानी में पनप रहे लार्वा से आने वाले दिनों में इन दोनों बीमारियों के बढ़ने की आशंका है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में डेंगू के संदिग्ध मामले आ रहे हैं। जिन घरों में लार्वा मिल रहा है, उनको नोटिस दिया जा रहा है।

No comments :

Leave a Reply