फरीदाबाद, 19 जुलाई: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं की सराहना करते हुए जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि ये योजनाएं प्रदेश के जन – जन को आत्मनिर्भर और सशक्त बना रही हैं। यही सुशासन का असली रूप है। बूथ स्तर पर संवाद, सेवा और संपर्क के माध्यम से आम जन तक पहुंच बनाकर सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाना कार्यकर्ताओं का दायित्व है।
भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद की एक अत्यंत मह
त्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक अटल कमल भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री रामपाल ने कहा, भाजपा का कार्यकर्त्ता ही पार्टी की असली शक्ति है। हमें अनुशासन, समर्पण और सक्रियता के साथ संगठन को और अधिक मजबूत बनाना है। श्री रामपाल ने मंडल अध्यक्षों से संगठन की कार्यपद्धति, संगठन विस्तार, शक्तिकेन्द्र व बूथ का गठन, मंडल प्रवास व अन्य संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की । इस बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा, आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तथा पार्टी को बूथ स्तर पर और अधिक मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 27-28 जुलाई मंडल प्रवास, 27 से 31 जिला कार्यकारिणी, अगस्त माह में मंडल कार्यकारिणी की बैठकें आयोजित की जाएंगी। मंडल अध्यक्षों और ज़िला पदाधिकारियों के प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे, ताकि संगठनात्मक दक्षता को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। बैठक में "मन की बात" कार्यक्रम को लेकर भी विशेष चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष श्री रामपाल ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के इस राष्ट्रहितकारी संवाद कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर सामूहिक रूप से सुना जाए और इसकी तस्वीरें 'सरल ऐप' पर अपलोड की जाएं।
बैठक में भाजपा जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, शोभित अरोड़ा, जिला उपाध्यक्ष सीमा भारद्वाज, विक्रम सिंह अरुआ, मुकेश शर्मा, धर्मवीर भड़ाना जिला सचिव गिर्राज त्यागी, मनीष छोंकर, आरती साहू, सुनील कुमार, तरनजीत भाटिया, अनुराधा डीगवाल, जिला मिडिया प्रभारी विनोद गुप्ता,जिला कार्यालय सचिव राज मदान, आईटी प्रमुख शिवम रतन,"मन की बात" कार्यक्रम की जिला संयोजक अरुणिमा सिंह, तथा अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री और मन की बात मंडल संयोजक उपस्थित रहे।
No comments :