HEADLINES


More

बी.के. अस्पताल में नशा पीड़ितों की काउंसलिंग एवं उपचार करवाया गया

Posted by : pramod goyal on : Friday, 4 July 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 बी.के. अस्पताल, फरीदाबाद में दो नशा पीड़ित व्यक्तियों की साइकोलॉजिकल काउंसलिंग करवाई गई एवं उन्हें उपचार हेतु भर्ती कराया गया। यह कदम समाज के उन लोगों को मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है जो नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं।


इसके अतिरिक्त, गांव बदरपुर सैद में डोर टू डोर सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत नशा प्रभावित व्यक्तियों की पहचान की जा रही है एवं वहाँ एक स्थानीय नशा मुक्त समिति के गठन की प्रक्रिया भी आरंभ की गई है।

इस अभियान का उद्देश्य न केवल नशा पीड़ितों का उपचार कराना है, बल्कि समुदाय को भी इस मुहिम से जोड़ते हुए नशा मुक्त समाज की स्थापना की दिशा में कार्य करना है।

फरीदाबाद पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे इस जनहित अभियान में सहयोग करें और नशा के खिलाफ इस सामाजिक संघर्ष को मजबूत बनाएं।


No comments :

Leave a Reply