HEADLINES


More

रिटायर्ड कर्मचारी संघ जिला फरीदाबाद के ब्लॉक बल्लभगढ़ चुनाव - टेकचंद सौरोत को ब्लॉक बल्लभगढ़ का प्रधान चुना गया

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 5 July 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद (  ) 5 जुलाई। रिटायर्ड कर्मचारी संघ जिला फरीदाबाद के ब्लॉक बल्लभगढ़ के चुनाव पी. डब्लू. डी . रेस्ट हाउस बल्लभगढ़ में चुनाव पर्यवेक्षक श्री यू . एम.खान व श्रीमती आशा शर्मा राज्य उपप्रधान, नवल सिंह नरवत जिला प्रधान एवं लज्जाराम जिला सचिव की देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से टेकचंद सौरोत को ब्लॉक बल्लभगढ़ का प्रधान, रमे


शचंद्र तेवतिया एवं रामप्रसाद को उपप्रधान, चंद्रभान भूटानी को सचिव, ताराचंद को सह सचिव, कासिम अली को कोषाध्यक्ष, छिद्दाराम एवं धर्मवीर वैष्णव को संगठनकर्ता तथा जगमाल नागर एवं ऋषिपाल को सक्रिय सदस्य चुना गया है। राज्य उपप्रधान श्रीमती आशा शर्मा ने चुने हुए पदाधिकारियों को पद में गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मीटिंग को संबोधित करते हुए राज्य उप प्रधान यू. एम. खान, जिला प्रधान नवल सिंह नरवत एवं जिला सचिव लज्जाराम ने कहां की 9 जुलाई को विभिन्न संगठनों द्वारा की जाने वाली हड़ताल में फरीदाबाद के रिटायर्ड कर्मचारी उनकी मांगों का समर्थन करते हुए बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और 15 जुलाई को उपायुक्त कार्यालय फरीदाबाद के समक्ष पेंशन वित्त विधेयक के विरोध में धरना प्रदर्शन करेंगे। अगर फिर भी सरकार नहीं चेती तो 17 सितंबर को दिल्ली जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा। मीटिंग में जिला प्रेस प्रवक्ता सत्यपाल नरवत एवं जिला कोषाध्यक्ष खजान सिंह ने बताया कि सरकार रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों जैसे कैशलेस चिकित्सा, 18 महीने का कोरोना काल के D.A. का एरियर का भुगतान, पेंशन में बढ़ोतरी क्रमशः 65 साल 5%, 70 साल बाद 5%, 75 साल बाद 5% और 80 साल बाद 5% फैमिली पेंशनर को LTC सुविधा, कम्यूट पेंशन की राशि 11 वर्ष तक काटी जाए आदि मांगों को पूरा नहीं कर रही है। केंद्र सरकार ने पेंशन वित्त विधेयक 2025 लोकसभा और राज्यसभा में पारित करवा लिया। जो की 31 दिसंबर 2025 से पहले रिटायर कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग के लाभ से वंचित करना है। जिसका पूरे देश के रिटायर्ड कर्मचारियों में आक्रोश है। जिसका पूरी ताकत के साथ 15 जुलाई को उपायुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करके विरोध किया जाएगा। आज चुनावी मीटिंग में बड़खल के ब्लॉक प्रधान रतिराम, जीतराम, अशोक कुमार, रतन सिंह, महिपाल, छिद्दा सिंह, जगराम नागर, चंद्रभान, शिवराम, टेकचंद सौरोत, भीम सिंह, राजकुमार, विजय, ताराचंद, रिशिपाल, जयप्रकाश, विजय देव तेवतिया, राम प्रसाद, रामजीलाल आदि ने भाग लिया।

No comments :

Leave a Reply