//# Adsense Code Here #//
गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा, फरीदाबाद में जूनियर रेड क्रॉस एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस के सौजन्य से प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के मार्गदर्शन में विद्यालय में स्टॉप डायरिया कैंपेन – 2025 के अंतर्गत आज स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के अंतर्गत प्रशिक्षण सत्र
का आयोजन किया गया। यह सत्र शिक्षा विभाग हरियाणा के आदेशानुसार और जिला टीकाकरण अधिकारी फरीदाबाद के निर्देशानुसार संपन्न हुआ। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और स्टाफ को डायरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम हेतु सही हाथ धोने की विधि सिखाना तथा स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना था। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता दीपांजलि शर्मा ने प्रशिक्षण सत्र में विद्यार्थियों के समक्ष हाथ धोने के पांच महत्वपूर्ण चरणों का प्रदर्शन किया और स्वच्छता बनाए रखने के लाभ बताए। विद्यार्थियों ने स्वयं हाथ धोने की प्रक्रिया को अभ्यास के रूप में दोहराया और इसके महत्व को समझा। इस सत्र में बताया गया कि नियमित और सही तरीके से हाथ धोने से डायरिया सहित अन्य कई संक्रामक रोगों से बचाव किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में स्वच्छता को लेकर गहरी जागरूकता देखी गई और उन्होंने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन एवं सफल संचालन में दीपांजली शर्मा एवं दिनेश सिंह का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और प्रशिक्षण गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न कराया। जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे इस प्रशिक्षण से सीखी गई स्वच्छता की आदतों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और अपने परिवार व समाज में भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाएं। उन्होंने शिक्षा विभाग फरीदाबाद और स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के अभियान विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं और स्वस्थ जीवन यापन के लिए प्रेरित करते हैं।
No comments :