//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस की वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाई जारी। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए क्रांइम ब्रांच AVTS की टीम ने अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते
हुए बताया कि अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्रांइम ब्रांच AVTS की टीम ने गौरव(28) वासी राजीव कालोनी फरीदाबाद को ऑटो सहित सिकरोना नाका से गिरफ्तार किया है वहीं लक्ष्मण(35) वासी राजीव कालोनी को राजीव कालोनी से गिरफ्तार किया है।
हुए बताया कि अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्रांइम ब्रांच AVTS की टीम ने गौरव(28) वासी राजीव कालोनी फरीदाबाद को ऑटो सहित सिकरोना नाका से गिरफ्तार किया है वहीं लक्ष्मण(35) वासी राजीव कालोनी को राजीव कालोनी से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया की आरोपी गौरव नशा करने का आदी है व नशा पुर्ति के लिए उसने यह ऑटो कुंदन कालोनी बल्लभगढ एरिया से चुराई थी। वहीं आरोपी लक्ष्मण ने चोरी की ऑटो ओल्ड रेलवे स्टेशन की पार्कींग एरिया से बरामद करवाई है। लक्ष्मण पर पूर्व में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है।
दोनों आरोपियों को माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है।
No comments :