फरीदाबाद 1 जुलाई - रिटायर्ड कर्मचारी संघ जिला फरीदाबाद की मीटिंग नगर निगम यूनियन (रिटायर्ड) के दफ्तर में वरिष्ठ उप-प्रधान अमर सिंह बैसला की अध्यक्षता में संपन्न हुई ! मीटिंग का संचालन जिला सचिव लज्जाराम ने किया मीटिंग में फैसला लिया गया की 9 जुलाई को विभिन्न कर्मचारी संगठनों, मजदूर संगठनों, किसान संगठनों द्वारा विभिन्न जनहित की मांगों को लेकर की जाने वाली देशव्यापी हड़ताल में शामिल होकर समर्थन करेंगे और हड़ताल को कामयाब करने का काम करेंगे ! फरीदाबाद के रिटायर्ड कर्मचारी बी.के. चौक पर नगर निगम यूनियन के कार्यालय पर सुबह 11:00 बजे इकट्ठा होकर जुलूस बनाकर जाएंगे तथा 15 जुलाई को रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के आवाहन पर उपायुक्त कार्यालय फरीदाबाद पर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन उपायुक्त को देंगे ! मीटिंग को संबोधित करते हुए राज्य के उप- प्रधान यू. एम. खान व आशा शर्मा एवं जिले के प्रेस प्रवक्ता सत्यपाल नरवत ने बताया कि हड़ताल में मुख्य मांगे मजदूर विरोधी लेबर कोड्स रद्द करना, न्यूनतम वेतन 26000 रुपए लागू करना, निजीकरण बंद करो, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, स्थाई भर्ती द्वारा रिक्त पदों को भरना, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना, रिटायर्ड कर्मचारियों की कोम्यूट की गई पेंशन को 15 साल की बजाय 10 साल में काटना, कैशलेस चिकित्सा लागू करना, फैमिली पेंशनर्स को एल.टी.सी. का लाभ देना, पेंशन में 65 साल 5%, 70 साल 5 %, 75 साल बाद 5% तथा 80 साल बाद 5 % की बढ़ोतरी करना, रेलवे हवाई यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों को छूट प्रदान करना आठवे वेतन आयोग की नोटिफिकेशन जारी करना, मेडिकल भत्ता बढ़ाने आदि शामिल है ! हड़ताल में सैकड़ो की संख्या में रिटायर्ड कर्मचारी भाग लेंगे ! आज की मीटिंग में फरीदाबाद के ब्लॉक प्रधान शावीर खान, बडकल के ब्लॉक प्रधान रतिराम, बल्लभगढ़ ब्लॉक के प्रधान रमेश तेवतिया, उप प्रधान जयपाल चौहान, लालचंद, रामप्रसाद, विजय देव तेवतिया, हरवीर, धर्मवीर वैष्णव, रोहतास कंवर, अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष खजान सिंह, सी. बी. भुटानी, सतबीर सिंह मान, सुखपाल सिंह, एस. एल. आहूजा आदि ने भाग लिया।
रिटायर्ड कर्मचारी संघ देशव्यापी हड़ताल में शामिल होकर समर्थन करेगा
Posted by :
pramod goyal
on :
Tuesday, 1 July 2025
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :