HEADLINES


More

एनसीबी की फरीदाबाद यूनिट ने सेक्टर 37 से एक अंतरराजीय नशा तस्कर को 12.10 ग्राम MDMA सहित किया काबू

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 26 July 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 26 जुलाई 2025  हरियाणा सरकार के "नशा मुक्त प्रदेश" अभियान को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फरीदाबाद यूनिट ने थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र में एक अंतरराजीय नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से 12.10 ग्राम MDMA बरामद की गई है।

विदित है कि ब्यूरो प्रमुख/महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। एनसीबी फरीदाबाद यूनिट इंचार्ज निरीक्षक मनोज सांगवान ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुरी कुमार के नेतृत्व में तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार के निर्देशन में की गई। सब-इंस्पेक्टर किमतीलाल को गुप्त सूचना मिली कि


 एक युवक सेक्टर 37 मे मेट्रो पिलर संख्या 72 के पास नशीले पदार्थ के साथ मौजूद हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवम पुत्र सतेन्द्र गुप्ता के रूप में हुई है जोकि तुगलकाबाद, दिल्ली का रहने वाला हैं। राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में आरोपी की तलाशी ली गईजिसमें 12.10 ग्राम प्रतिबंधित MDMA बरामद हुई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सराय ख्वाजा में आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत वाणिज्य मात्रा में नशीला पदार्थ रखने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि आगे की जांच की जा सके। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस प्रशासन जनता से अपील करता है कि नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन पोर्टल NCBMANAS.GOV.INया हरियाणा एनसीबी के नंबर 90508-91508 पर निःसंकोच दें। सूचना देने वाले का नाम व पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

No comments :

Leave a Reply