//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- सेक्टर 37 फरीदाबाद वासी एक महिला ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 22 जून 2024 को उसके टेलीग्राम पर एक मैसेज आया जिसमे उसे गूगल मैप द्वारा होटल की 5 स्टार रेटिंग बढाने का टास्क दिया ग
या था। तथा एक रिव्यू के बदले 50₹ दिए गए। जिसके बाद उसे प्रीपेड टास्क दिया गया जिसमे 1000 रुपये लगाने पर 1300 रुपये प्राप्त हुए। इस प्रकार शिकायतकर्ता ने विभिन्न ट्रांजेक्सन के जरिए प्रीपेड टास्क के रुप में कुल 3,21,000/-रूपये लगाए। जिसके बाद कोई भी पैसा शिकायतकर्ता को वापिस नहीं दिया गया। जिस संबंध में साईबर थाना सेंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए यशपाल(25) वासी गाँव हरपुरा जिला भिंड मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया की आरोपी यशपाल ने अपनी दोस्त काजल का खाता आगे ठगो को टेलीग्राम के जरिए दे दिया था। आरोपी नौवीं पास है व भाडे पर ट्रैक्टर चलाता है।खाते में ठगी के कुल 1,24,000 रुपये आए थे।
आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :