HEADLINES


More

फरीदाबाद में 2800 करोड़ के लागत से बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा - गुर्जर

Posted by : pramod goyal on : Monday, 21 July 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में 2800 करोड़ रुपए के लागत से शह में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। इसके लिए टेंडर लगाए जा चुके है और जल्द ही इस प्रक्रिया के को पूरा कर लिया जाएगा। इस योजना को पूरा करने का समय करीब 2 साल रखा गया है। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इसकी जानकारी दी है।

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि अगले 2 सालों में फरीदाबाद को बिजली के तारों के जाल से मुक्ति मिल जाएगी। दो साल में शहर के अंदर सभी बिजली के तारों को भूमिगत कर दिया जाएगा। इससे न केवल शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी, बल्कि बिजली के खंभे हटने से सड़कों का चौड़ीकरण भी संभव हो सकेगा।

साथ ही, पेड़ों की अकारण छंटाई नहीं करनी पड़ेगी, जिससे हरित क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। बिजली के तारों के भूमिगत हो जाने से तारों के कारण होने वाले हादसों में कमी आएगी।


No comments :

Leave a Reply