//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के आदेशानुसार एवं पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देश के अंतर्गत पुलिस पब्लिक कोर्डिनेट मीटिंग का आयो
जन 'सीनियर सिटीजन क्लब' सेक्टर 21A में किया गया| इस मीटिंग में थाना प्रबंधक एन.आई.टी., चौकी इंचार्ज सेक्टर 21d, प्रभारी सामुदायिक पुलिसिंग सेल एवं आर डब्लू ए मेंबर्स ने हिस्सा लिया|
मीटिंग मे स्थानीय लोगों द्वारा एन.आई.टी. जोन की समस्याओं के बारे में बताया गया| उनकी समस्याओं को संबंधित अधिकारी को नोट कराया गया तथा इनके निपटारे के लिए दिशा निर्देश दिए गए| इसी के साथ उपस्थित लोगों को 'नशा मुक्त अभियान' के तहत नशे के दुष्प्रभाव तथा साथ ही यातायात नियमों के पालन के महत्व को समझाया।
उपस्थित लोगों से अपील की गई कि वे इस अभियान से जुड़कर इसे एक जन आंदोलन का रूप दें।
No comments :