//# Adsense Code Here #//
मानव सेवा समिति ने "पौधा लगाओ,उसे हरा भरा पेड़ बनाओ"अभियान जारी रखते हुए रविवार को त्रिवेणी पीपल, बढ़,नीम,जामुन,बेल,शरीफ़ा,
गुलमोहर,अशोक,कढ़ीपत्ता, कनेर,गुडहैल के 11 पौधे लगाए। समिति के चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा के नेतृत्व में 6 पौधे सेक्टर 9 की हरित पट्टी में
व चेयरमैन युवा मंडल
व चेयरमैन युवा मंडल
संदीप राठी के नेतृत्व में 5 पौधे
जी ब्लॉक सेक्टर 10 के पार्क में
लगाए गए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा,महासचिव सुरेन्द्र जग्गा कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका,
क्षेत्र प्रबंधक राज राठी, परमेश्वरी कासवान,सलाहकार आरके सिंगला,ओपी परमार, दिनेश कासवान,आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने संकल्प लिया कि वे लगाए गए इन पौधों की ठीक प्रकार से देखभाल व सुरक्षा करके उन्हें हरा भरा बड़ा पेड़ बनाएंगे।
पर्यावरण सेल की प्रभारी प्रतिमा गर्ग ने कहा है कि समिति के सदस्यों को उनके जन्मदिन व वैवाहिक दिवस पर स्मृति चिन्ह के रूप मे आंवला का एक पौधा दिया जाएगा।
समिति का यह अभियान 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
No comments :