//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा द्वारा 211 दिनों से दिए जा रहे धरने व 11 दिनों से चल रही भूख हड़ताल से उनका स्वास्थय में गिरावट दर्ज की गई है। रोजाना की तरह सिविल अस्पताल के डाक्टरों द्वारा सतीश चोपड़ा का स्वास्थ्य जांचा गया तथा उन्हें भूख हड़ताल समाप्त करने का भी अनुरोध किया है। श्री चोपड़ा ने पिछले 11
दिनों से भूख का त्याग कर दिया है, केवल चाय व नारियल पानी ले रहे है।बीती सायं हरियाणा के मशहूर अनशनकारी गौभक्त संत गोपालदास भी यहां धरना स्थल पर पहुंचे और सतीश चोपड़ा को समर्थन करते हुए कहा कि सतीश का यह त्याग और तपस्या इतिहास में बेशक लिखी न जाए परन्तु प्रत्येक धरने से जुड़े लोगों और शहर वासियों के जहन में रहेगा। सरकार को अविलम्ब सतीश चोपड़ा की मांगों पर काम शुरू करवाना चाहिए और शांतिपूर्वक चले रहे धरने को समाप्त करवाना चाहिए। सतीश चोपड़ा ने कहा 211 दिन के धरने व 11 दिन की भूख हड़ताल के बावजूद कोई स्थानीय मंत्री विधायक सक्षम अधिकारी धरना स्थल पर नहीं आया यह इनकीं सम्वेदनहिंता ओर अहंकार को दर्शाता है यह रवैया लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है व संविधान की हत्या है।
इस मौके पर अन्र्तराष्ट्रीय क्रिकेटर संजय भाटिया व उनकी टीम भी धरने पर उपस्थिति दर्ज करवा रही है। श्री भाटिया ने भी केन्द्र व राज्य सरकार से रेफर मुक्त संघर्ष समिति की मांगों पर गहनता से कार्य करें और हरियाणा के सबसे बड़े औद्योगिक शहर को ए ग्रेड के ट्रोमा सैन्टर की सौगात दें।
इस अवसर पर विजय दहिया, वीरेन्द्र तंवर, सरदार उपकार सिंह, सरदार प्रीतपाल सिंह, एनपी सिंह एडवोकेट, राजेश अहलावत, सुनील कुमार, प्रमोद भड़ाना, भारत भाटिया, सतेन्द्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments :