गुड़गांव,: निजी स्कूल संचालक को ब्लैकमेल कर अवैध रूप से उगाही करने के मामले में पुलिस ने आरटीआई एक्टिविस्ट और यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप कौशिक ने बताया कि वह जीएवी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन हैं। उनके स्कूल की विभिन्न ब्रांच हैं। अक्टूबर 2022 में सुखबीर तंवर
नामक व्यक्ति ने उनके स्कूल के खिलाफ शिक्षा विभाग में आरटीआई दाखिल की थी।
आरोप है कि इस आरटीआई के मार्फत उसे ब्लैकमेल किए जाने का धंधा शुरू कर दिया गया। उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए कोर्ट में केस दायर किया गया जिसे वापस लेने की ऐवज में 10 लाख रुपए की मांग की गई। काफी प्रयास के बाद भी जब सुखबीर नहीं माना तो उन्होंने 5 दिसंबर 2024 को अपनी और स्कूल की छवि बचाने के लिए कोर्ट परिसर में उन्हें ढाई लाख रुपए दे दिए। जिसके बाद 8 अप्रैल 2025 को उसने केस वापस ले लिया। इसके बाद भी उनकी ब्लैकमेलिंग नहीं रुकी। 15 अप्रैल 2025 को एक बार फिर उनके स्कूल के खिलाफ आरटीआई दाखिल कर दी गई। इसमें स्कूल के साथ-साथ इनकम टैक्स विभाग सहित अन्य विभागों में आरटीआई दाखिल करके परेशान और ब्लैकमेल किया जाने लगा।
No comments :