//# Adsense Code Here #//
गुलाबी पंख (IMA फरीदाबाद) की ओर से 11 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होलिस्टिक वेलनेस सेंटर, फरीदाबाद में किया गया। इस आयोजन में फरीदाबाद ऑब्स्टेट्रिक्स
एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी, फरीदाबाद मेनोपॉज़ सोसाइटी, SMLM, WDW IMA और भारतीय योग संस्थान का सहयोग रहा।कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः एक सामूहिक योग सत्र से हुई जिसमें प्रतिभागियों ने योगाभ्यास, ध्यान और प्राणायाम द्वारा न केवल शरीर बल्कि मन को भी शुद्ध करने का प्रयास किया। प्रकृति के बीच योग करने से सभी को आंतरिक संतुलन और मानसिक शांति का अनुभव हुआ। मेनोपॉज़ जागरूकता सत्र
योग सत्र के पश्चात डॉ. मनींदर आहूजा द्वारा मेनोपॉज़ पर एक बेहद ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया गया। उन्होंने इस जीवन चरण में महिलाओं को आने वाली मानसिक व शारीरिक चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तार से जानकारी दी। यह सत्र सभी महिलाओं के लिए प्रेरणादायक रहा।कार्यक्रम में डॉ. मनींदर आहूजा, डॉ. किरण चांदना, डॉ. अशोक चांदना, डॉ. इंदु तनेजा, डॉ. सोनल गुप्ता, डॉ. ऋचा, डॉ. चंचल गुप्ता, डॉ. रुचिका मिगलानी, डॉ. संध्या, डॉ. शीला शर्मा, डॉ. रीता भल्ला, डॉ. रेखा मिश्रा और डॉ. गुर्नीता भल्ला की उपस्थिति रही।
No comments :