HEADLINES


More

टेलिग्राम टास्क के माध्यम से 2,55,000/-रूपये की ठगी, खाताधारक गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 21 June 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:- 


सैक्टर 88 फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास अंजान नंबर से व्हॉट्अप पर एक लिंक आया। जिसमें बताया गया कि उनकी कंपनी सोशल मिडिया पर ब्लोगर और कंटेंट क्रिएटर के फॉलोवर व व्यूज बढ़ाने का काम करते है । इसके लिए लोगो को हॉयर कर रहे है। जिसमें रिल्स देखकर पैसे कमाने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद शिकायतकर्ता को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड दिया, जहां टास्क के रुप में काम दिया जाने लगा। इसके बाद प्रीपेड टास्क के रुप में ठगों ने शिकायतकर्ता से कुछ पैसे खाते में जमा करने के लिए कहा गया  जिस पर शिकायतकर्ता ने पैसे जमा कर दिये जब शिकायतकर्ता के काफी पैसे जमा हो गए तो ठगों ने डराना और धमकाना शुरू कर दिया कहा कि  ओर पैसे नहीं दिये तो आपका खाता बन्द कर देगें और आपका सिबिल स्कोर खराब कर ब्लैक लिस्ट कर देगें और अपने जमा किये गये पैसों से हाथ धोना पड़ेगा। इस प्रकार शिकायतकर्ता से ठगो ने 2,55,000 रुपये की  धोखाधड़ी कर ली। जिस पर साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। 

       
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी लवजीत(33) वासी अर्बन इस्टेट फगवाडा जिला कपूरथला पंजाब को गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक पुस्तक में सामने आया कि आरोपी खाताधारक है। वह पहले कपूरथला में एक प्राइवेट कॉलेज में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था। जहां उसकी मुलाकात वहीं पढनें वाले एक फिलीपींस छात्र से हुई थी। वह अपनी पढाई पूरी कर फिलीपींस लौट गया। कुछ समय बाद उस छात्र व लवजीत के बीच फेसबुक पर बातचीत होती है। जहां लवजीत ने फेसबुक पर अपना खाता छात्र को भेज दिया था। खाते में ठगी के कुल 50,000 रुपये आए थे।

No comments :

Leave a Reply