//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: विजय वासी गांव जसाना ने थाना तिगांव में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसने अपने मकान के पास कमरे बने हुए हैं, जिनमें से एक कमरा कल्लू को 15 साल से किराये पर दे रखा था व बाकि कमरे खाली है। कल्लू अपने परिवार के साथ
रहता है और राज मिस्त्री का काम करता है जिसकी पत्नी व बच्चे अब अपने गांव गये हुये हैं। 9 जून को रात के समय कल्लू की पत्नी की मौसी का लड़का अरविंद मिलने आया था। रात को कल्लू व अरविंद में किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई और कल्लू ने वही पर कमरे में रखे हुए डंडे से अरविंद के सिर व हाथ पैरो में काफी डंडे मारे जिससे अरविंद की मृत्यु हो गई। जिस संबंध मे थाना तिगांव में हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कार्रवाई करते क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने आरोपी कल्लू (40) वासी गांव अकोला थान अजनर जिला महोबा उत्तर प्रदेश हाल गांव जसाना फरीदाबाद को बाई पास रोड बर्दपुर बॉर्डर से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पूछताछ में बतलाया कि वह राज मिस्त्री का काम करता है। 9 जून की रात के समय उसकी पत्नी का मौसेरा भाई अरविंद उसके पास आया था, जिसने शराब पी रखी थी, जो गाली गलौच करने लगा, जिस पर आरोपी को गुस्सा आ गया तथा डंडे से अरविंद के सिर व शरीर पर काफी वार किये, जिससे अरविंद (27) की मृत्यु हो गई। अरविंद भी राजमिस्त्री का काम करता था।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन कि पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :