HEADLINES


More

स्कूली छात्रों के लिए CBSE ने लॉन्च किया 'नेशनल ऑटोमोबाइल ओलंपियाड 2025

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 11 June 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में युवाओं की रुचि जगाने के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल (ASDC) के साथ मिलकर 'नेशनल ऑटोमोबाइल ओलंपियाड 2025' (NAO 2025) के चौथे संस्करण की शुरुआत की है। इस बाबत मंगलवार को सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों को एक पत्र भेजा गया है। पत्र के मुताबिककक्षा से 12 तक के छात्र इस ओलंपियाड में 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

इस पहल के बारे में बताते हुए एएसडीसी के प्रेसिडेंट एफ.आर. सिंघवी ने कहा कि 'भविष्य की मोबिलिटी – इलेक्ट्रिककनेक्‍टेड और ऑटोनॉमसथीम के माध्यम से छात्रों को मेकाट्रॉनिक्सरोबोटिक्सआर्टिफिशियल इंटेलिजेंसडेटा एनालिटिक्स और सस्टेनेबल मोबिलिटी जैसे उभरते क्षेत्रों से परिचित होंगे और इन क्षेत्रों में करियर की दिशा में सोच सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल ओलंपियाड (NAO) देश भर के युवाओं को ऑटोमोबाइल उद्योग में आकांक्षी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

एएसडीसी के वाइस प्रेसिडेंट विनकेश गुलाटी ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया https://nao.asdc.org.in पर शुरू हो चुकी है। ओलंपियाड में तीन-स्तरीय प्रतियोगिता मॉडल होगा। समूह 1 में कक्षा VI-VIII के छात्र शामिल हैंसमूह 2 में कक्षा IX-X और समूह 3 में कक्षा XI-XII शामिल हैं। क्षेत्रीय स्तर पर प्रतियोगिता अक्टूबर-नवंबर मेंजबकि राष्ट्रीय फाइनल दिसंबर में आयोजित होंगे। प्रतियोगिता हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी और सभी शिक्षा बोर्डों के छात्र आमंत्रित है।

उन्होंने बताया कि ओलंपियाड छात्रों को 21वीं सदी के कौशल से लैस करता है। यह प्रयास छात्रों को एक समग्र और कौशल आधारित शिक्षा के लिए प्रेरित करना हैजो NEP की सोच के अनुरूप है। CBSE से संबद्ध स्कूलों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह किया गया है।


No comments :

Leave a Reply