इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या के आरोप में उनकी पत्नी सोनम और 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे से हिरासत में ली गई। सोनम के अलावा इंदौर से राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को अरेस्ट किया गया। एक अन्य संदिग्ध आनंद कुर्मी को बीना से पकड़ा गया। यूपी के ललितपुर से आकाश लोधी को हिरासत में लिया गया है।
राज कुशवाहा सोनम के पिता की दुकान पर काम करता था। करीब डेढ़ साल तक वह सोनम के घर के पास ही रहता था।
गाजीपुर ढाबा संचालक ने बताया कि सोनम ने कहा कि शिलॉन्ग में उसके पति राजा रघुवंशी गहने चोरी कर रहे बदमाशों से भिड़ गए थे। इसी दौरान लुटेरों ने उन्हें मार दिया। मेघालय डीजीपी इदाशीशा नोंग्रांग ने दावा किया कि पत्नी (सोनम) ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर मर्डर कराया।
No comments :