//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद जिले के सेक्टर 22 की रहने वाली मधु गहलौत पत्नी हेमंत ने प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर ठगी का शिकार होने का आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर थाना मुजेसर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला ने 64 लाख 60 हजार लाख रुपए निवेश किए थे, लेकिन उन्हें न तो प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री दी गई और न ही पूरे दस्तावेज।
पीड़िता के अनुसार वर्ष 2021 में आरोपी अशोक (बूथ नंबर 98, सेक्टर 14) ने उन्हें एडोर फैंटेसी स्ट्रीट प्रोजेक्ट में निवेश का झांसा दिया और SCO नंबर 72, सेक्टर 79 में एक यूनिट दिलाने का वादा किया। महिला ने बैंक RTGS के जरिए 30 लाख एडोर रियल टेक के खाते में ट्रांसफर किए और बाद में आरोपी द्वारा लगातार दबाव डालकर कुल 34 लाख 60 हजार नकद भी वसूल लिए गए।
No comments :