सोनीपत में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को जिला प्रशासनिक परिसर में छापा मारा। इस दौरान टीम ने DC के पीए को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने ऑफिस से 3 लाख 50 हजार रुपए कैश भी बरामद किया है।
इतना ही नहीं, टीम ने पीए के घर पर भी छापा मारा, जहां भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। कैश इतना ज्यादा है कि उसे गिनने के लिए टीम को मशीन तक मंगवानी पड़ी। यह कार्रवाई करीब साढ़े 3 घंटे चली। इसके बाद टीम आरोपी को अपने साथ ले गई।
ACB के मुताबिक, DC का सहायक सोनीपत उपायुक्त कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी को राई तहसील में रजिस्ट्री क्लर्क के रूप में ट्रांसफर कराने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। आरोपी की पहचान शशांक शर्मा के रूप में हुई है। अब टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कार्रवाई पूरी होने के बाद टीम को लीड कर रहे रोहतक एसीबी के DSP सोमबीर ने बताया है कि डीसी ऑफिस में कार्यरत जितेंद्र कुमार ने शिकायत दी थी कि डीसी का पीए शशांक शर्मा राई तहसील में रजिस्ट्री क्लर्क लगवाने के नाम पर 5 लाख रुपए
की डिमांड कर रहा था।
- DSP ने बताया- आरोपी शशांक पीड़ित से डेढ़ लाख रुपए एडवांस ले चुका था। इसके बाद पीड़ित की शिकायत का संज्ञान लिया गया। शिकायतकर्ता को डिमांड की रकम लेकर पीए के पास भेजा गया था। वहां जब शिकायतकर्ता ने रकम पीए के हाथ में दी, उसके थोड़ी देर बाद ही टीम मौके पर पहुंच गई।
- ACB के DSP ने बताया कि शाशांक को रंगेहाथों पकड़ा गया है। जब उसके कैबिन की तलाशी ली गई तो अलमारी से 3 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गए। मौके से शशांक को हिरासत में ले लिया गया था।
No comments :