//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में खेल परिसर, सेक्टर-12, फरीदाबाद में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योगाभ्यास सत्र के साथ-साथ नागरिकों को योग युक्त जीवन और नशा मुक्त समाज की दिशा में प्रेरित करने हेतु एक विशेष सामूहिक शपथ समारोह भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री कृष्ण पाल गुर्जर, राज्य मंत्री, भारत सरकार ने सहभागिता की।
उनके साथ-साथ कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता, संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
फरीदाबाद पुलिस द्वारा आयोजित इस पहल में अधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया और नशा मुक्त भारत अभियान को सशक्त बनाने हेतु सभी को शपथ दिलाई गई:
> “हम संकल्प लेते हैं कि स्वयं नशा नहीं करेंगे, दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे, और समाज में नशा मुक्त वातावरण का निर्माण करने में सक्रिय योगदान देंगे।”
इस अवसर पर विद्यार्थियों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों, पुलिसकर्मियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य योग के शारीरिक लाभों के साथ-साथ मानसिक, सामाजिक और नैतिक जागरूकता फैलाना भी रहा, जिससे एक स्वस्थ, नशा मुक्त एवं सशक्त भारत का निर्माण संभव हो सके।
No comments :