हरियाणा सरकार जल्द ही ग्रुप-डी के पदों पर भर्ती करने जा रही है। सरकार की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सभी विभागाध्यक्षों को लेटर जारी किया है, जिनमें उनके यहां खाली पदों की जानकारी अपडेट करने को कहा गया है।
यह अपडेट ग्रुप-डी भर्ती विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत चयनित उम्मीदवारों को एडजस्ट करने के लिए मांगी गई है।
सरकार की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि जिलेवार और पदवार रिक्तियों की जानकारी हरियाणा नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (HKCL) द्वारा तैयार पोर्टल पर अपलोड की जाएं, ताकि बचे हुए चयनित उम्मीदवारों को जल्द से जल्द नियुक्त किया जा सके।
उधर, CET परीक्षा को लेकर भी कुछ अपडेट आया है, जिस पर आयोग के अधिकारियों ने काम करना शुरू कर दिया है।
हरियाणा सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को ग्रुप डी के 7500 से ज्यादा पदों की रिक्तियां भेजकर चयन सूची की सिफारिश करने के लिए पत्र भेजा हुआ है। मगर, अभी तक आयोग ने यह रिजल्ट नहीं निकाला है। इसको लेकर CM नायब सिंह सैनी भी ऐलान कर चुके हैं।
आयोग के सूत्रों का कहना है कि चूंकि ये भर्तियां ग्रुप-सी के बाद ग्रुप-डी की भर्तियों के लिए होंगी, इसलिए आयोग इन भर्तियों को लेकर देरी कर रहा है। अभी आयोग ग्रुप-सी के लिए होने वाले CET एग्जाम पर फोकस कर रहा है।
No comments :