HEADLINES


More

सांसद देवरिया को समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने सौंपा ज्ञापन

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 21 June 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
कुशीनगर/तमकुहीराज। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा मठिया श्रीराम निवासी अनशनकारी, आंदोलनकारी, समाजसेवी डॉ. मोहन तिवारी ने देवरिया सांसद शंशाक मणि त्रिपाठी
को सौंपा ज्ञापन। समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने शनिवार को देवरिया सांसद शंशाक मणि त्रिपाठी को बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर मीडिएट कॉलेज मठिया श्रीराम की शिक्षा से जुडी अत्यंत गंभीर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि करोड़ की लागत से निर्मि

त पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज निर्माण के बाद से ही पठन-पाठन के उद्देश्यों पर खरी नहीं उत्तर पा रही है। कालेज में बुनियादी सुविधाओं के अभाव बनी हुई है। यहां तक कि निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद भी अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं मिल सका है। साढ़े सात एकड़ भूमि पर वर्ष 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कालेज का शिलान्यास किया था। अब तक लगभग तीन करोड 32 लाख रुपये खर्च कर भवन बना है।
     समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने लिखित रूप से मांग किया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज में पुस्तकालय व प्रयोगशाला की स्थापना होने के बावजूद भी यहां पुस्तकों का अभाव बना हुआ है, बिजली के अभाव में प्रयोगशाला मे रखी गई सामन भी जंग खा रही हैं। 22 कमरे और 48 शौचालय बनने के बाद भी शौचालय आवरण दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज में बदहाल पड़ा हुआ है। बावजूद भी शौचालयों की दशा साफ सफाई के अभाव में बदहाल है। शिक्षकों के स्वीकृत 17 पद के सापेक्ष महज आठ सहित एक प्रभारी प्रधानाचार्य की तैनाती है। अभी तक यहां कला प्रतियोगिता, कंप्यूटर लैब, इंटरनेट वाई फाई, बाउंड्री, गेट, बिजली, जनरेटर और शुद्ध पेयजल को सुविधा नहीं है। वर्ष 2018-19 में शिक्षण का कार्य शुरु होने के बावजूद भी पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग 200 हैं। जबकि 50 से 80 के बीच ही छात्र-छात्राएं आते हैं। उन्होंने कहा कि आवागमन का कोई बंदोबस्त नहीं है। इर्द-गिर्द गन्ने के खेत, जंगल, श्मशान घाट है। बुनियादी सुविधाओं का अभाव बिजली की अब तक आपूर्ति नहीं हुई है।  

    समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने बताया कि देवरिया सांसद शंशाक मणि त्रिपाठी ने उपरोक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच के मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी को निर्देशित किए है और साथ ही साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज में मूलभूत बुनियादी सुविधाओं को बहाल कराने की आश्वाशन भी दिए है। आपको बता दें कि समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने वर्ष 2021 मे तमकुहीराज सिसवा अहिरौलीदान जर्जर मुख्य सड़क निर्माण को लेकर भूलिया बजार में अनशन पर बैठ गए थे, जो लगभग 56 का दिनो तक का आन्दोलन काफी लंबा रहा जो कि उस वक्त मीडिया के सुर्खियों में प्रमुख रूप से बना रहा, जिसके दौरान सरकार पर जनता का दवाब बना, टेंडर हुआ, वित्तीय स्वीकृति मिली और वह सड़क कई करोड़ों की लगात से बन कर तैयार हो गई। समाजसेवी डॉ.मोहन तिवारी स्थानीय क्षेत्र के मुद्दो को लेकर आवाज उठाते रहते है तथा समय समय पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए अनशन,आंदोलन करके अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करते रहते है।

No comments :

Leave a Reply