फरीदाबाद में लगातार बढ़ती गर्मी से लोग अपने घरों से निकलना कम कर दिया । एक तरफ जहां तेज धूप और गर्म हवाओं से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों में उल्टी, दस्त, सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। सबसे अधिक असर छोटे बच्चों पर देखने को मिल रहा है।
बल्लभगढ़ के सेक्टर-3 स्थित प्रजनन शिशु स्वास्थ्य केंद्र (FRU-2) में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शिव प्रकाश दुबे ने बताया कि इन दिनों 5 साल से लेकर 14 साल तक के बच्चों में पेट संबंधी बीमारियों के साथ-साथ जुकाम, बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायतें काफी बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि पहले जहां ओपीडी में प्रतिदिन 50 मरीज आते थे, अब यह संख्या बढ़कर 80 से 100 तक पहुंच गई है।
डॉ. दुबे ने बताया कि तेज गर्मी के चलते बच्चों में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है। ऐसे में बच्चों माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों को बाहर निकलने से रोकें और उन्हें फुल स्लीव्स के कपड़े पहनाएं, ताकि गर्मी से बचाव हो सके।
No comments :