फरीदाबाद में जननायक जनता पार्टी (JJP) के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पर कुछ दिन पहले हुए हमले के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली पर जमकर निशाना साधा।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। एक पार्टी के जिला अध्यक्ष पर 15 से 20 लोग हमला कर देते हैं, उसे गंभीर रूप से घायल कर चले जाते हैं, लेकिन पुलिस सिर्फ 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है, बाकी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह साफ दर्शाता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सिर्फ नाम की रह गई है।
उन्होंने सीएम के बयान पर प्रतिक्रिया दी। जिसमें कहा गया था कि “हरियाणा में बदमाशी छोड़ दो या हरियाणा छोड़ दो। दुष्यंत ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसे बयान पहले भी सीएम दे चुके हैं, लेकिन पिछले डेढ़ साल में प्रदेश में अपराध घटने की बजाय और बढ़ा है। आज छोटे व्यापारी तक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, उनसे रंगदारी मांगी जा रही है, सरकार उनके पक्ष में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
No comments :