//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद : फरीदाबाद के तनु हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि ससुर ने हत्या से पहले तनु का रेप किया था। अब इस मामले में रेप की धाराएं भी दर्ज हुई। तनु को बाप-बेटे दोनों ने मिलकर खोदे गए गड्ढे में दबाया था। मुख्य आरोपी भूप सिंह व उसकी पत्नी सोनिया को 14 दिन की हिरासत में भेजा गया है। हत्या में आरोपी की बेटी की भी भूमिका रही है, उससे भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही उसकी भी गिर
फ्तारी करेगी। मृतक तन्नू का पति आरोपी अरुण अभी फरार है। आरोपी भूप सिंह ने पुलिस रिमांड के दौरान पहले बताया था कि अरुण की शादी के बाद से ही घर में झगड़ा रहता था, तलाक लेने तक की नौबत आ गई थी। उसके परिवार ने तन्नु को रास्ते से हटाने की योजना बनानी शुरू कर दी थी। उन्होंने मिलकर तन्नु की हत्या करने की योजना बनाई थी। योजना के तहत वह अपनी घरवाली सोनिया को घटना से पहले अपनी रिश्तेदारी में उत्तर प्रदेश छोड़ आया था। योजना के तहत दिन में उसने घर के सामने एक गड्ढा खुदवाया और 21 अप्रैल को ही उसने तन्नु को गन्ने के जूस में नींद की गोली मिला दी थी। रात को जब तन्नु बेसुध थी तो उसका चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। फिर अपने बेटे अरुण की मदद से लाश को घर के सामने बने गड्ढे में डालकर मिट्टी से दबा दिया। फिर योजना अनुसार तन्नु के घर से कहीं चले जाने की सूचना पुलिस को दी थी।
No comments :