//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद में कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। जननायक जनता पार्टी (JJP) के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार और उनके दोस्त आरिफ पर रविवार देर रात लगभग 11:15 बजे करीब 15-20 हथियारबंद लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रदीप कुमार ने थाना प्रभारी को बताया कि घटना उस समय हुई जब वे अपने तीन दोस्तों आरिफ, परमिंदर और अशोक के साथ समर प्लम्स सोसाइटी लौट रहे थे। रास्ते में साई स्पोर्ट्स एकेडमी के पास एक खोखे के सामने एक लाल रंग की गाड़ी गलत दिशा से आकर उनकी कार के सामने रुक गई।
गाड़ी से उतरे व्यक्ति ने आरिफ से बदतमीजी की और धर्म को लेकर आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें कही। आरोपी ने आरिफ को "आतंकी" कहा और सभी मुसलमानों को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। जब प्रदीप कुमार ने इस भाषा का विरोध किया, तो वह व्यक्ति फोन कर अपने 15-20 साथियों को मौके पर बुला लाया।
No comments :