पलवल के अलावलपुर गांव में मोहित हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों को सीआईए टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी आकाश उर्फ अक्कू और अजय उर्फ अज्जू को पुलिस ने आगरा नहर के पास से पकड़ा है। पुलिस फायरिंग में दोनों के पांव में गोली लगी है। उनको इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दोनों की गिरफ्तारी पर 1-1 लाख रुपए का इनाम था।
जानकारी अनुसार सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया को सूचना मिली थी कि मोहित उर्फ मोनी हत्याकांड के मुख्य आरोपी आकाश उर्फ अक्कू और अजय उर्फ अज्जू हथियारों के साथ गांव के आस-पास हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सीआईए टीम ने अलावलपुर चौक पर नाकेबंदी की, जहां देर रात दोनों बदमाश बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर आते दिखे।
पुलिस को देखते ही बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी और आगरा नहर की पटरी की तरफ भागने लगे। अलावलपुर चौकी से आधा किलोमीटर की दूरी पर जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। घायल अवस्था में दोनों को पलवल के जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
No comments :