पलवल में सीएम नायब सिंह सैनी ने राहुल गांधी के लंगड़े घोड़े के बयान पर कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। सीएम यहां की अनाज मंडी में धन्यवाद रैली को संबोधित किया।
हरियाणा सीएम नायब सैनी ने कहा कि देश में कांग्रेस का 55 साल का राज रहा है राहुल बाबा खुद आकलन करे कि कौन लंगड़ा घोड़ा था , कौन बारात का घोड़ा था , कौन लंगड़ा घोड़ा है । कांग्रेस के लोग खुद सदमें में है कि राहुल बाबा क्या बोलकर चला गया।
सीएम ने राहुल गांधी के साथ हरियाणा कांग्रेस के नेताओं पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों से पैसा लूटकर ये लोग आपकी तिजोरी भरते रहे तब तक ये आपको रेस के घोड़े दिखाई दे रहे थे। लेकिन जब लूट का पैसा आना खत्म हो गया और हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब आपको ये लंगड़े घोड़े दिखाई दे रहे है।
सीएम ने कहा कि राहुल गांधी हरियाणा में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करने लिए पहुंचे थे । कांग्रेस के नेता अभी तक खुद सदमें में है कि राहुल गांधी ने ये क्या बोल दिया। देश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है। कांग्रेस के नेताओं को खुद समझ नही आ रहा है कि वो अब क्या करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वो हो रहा है जो इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री के समय में नही हुआ।
सीएम ने राहुल गांधी को लंगड़ा घोड़ा बताते हुए कहा कि , लंगड़ा घोड़ा तो आप थे हमारे हरियाणा के लोग तो रेस के घोड़े है। जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे है। कांग्रेस के समय में किसानों को कोई सम्मान निधि नही दी जाती थी। लेकिन बीजेपी की सरकार में किसानों को सम्मान के साथ पैसा उनके खातों में भेजा जा रह ाहै।
No comments :