//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- गोल्फ एन्क्लेव सेक्टर 21सी–फरीदाबाद वासी एक महिला ने साइबर थाना NIT में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास इंस्टाग्राम पर एक मैसेज आया, जिसने खुद को एक वित्तीय सलाहकार बताया। इसके बाद शिकायतकर्ता को टेलिग्राम पर जोड़ा और टास्क पूरे करके पैसे कमाने का लालच दिया। ठगों ने शिकायतकर्ता से टास्क के नाम पर 1,96,331/-रू
खाता में डलवाये परंतु कोई पैसा वापिस नही दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी फरासथ मकबूल ख्वाजा वासी बाली हेरान, बारामूला, जम्मु व कश्मीर को फतेहगढ़, पंजाब से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फतेहगढ़, पंजाब से बी. फार्मा का कॉर्स करता है। वह पहले गिरफ्तार आरोपी किये गये आरोपी साहिद से पैसे लेकर USDT में बदल कर आगे ठगों के पास भेज देता था।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
No comments :